Home राज्यछत्तीसगढ़ बड़ेडोंगर में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने लिखी आर्थिक सशक्तिकरण की नई इबारत….

बड़ेडोंगर में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने लिखी आर्थिक सशक्तिकरण की नई इबारत….

by News Desk

रायपुर: कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर स्थित मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर आर्थिक सशक्तिकरण की नई मिसाल प्रस्तुत की है। इस अवसर पर मां पार्वती समूह की श्रीमती बिमला पुजारी, भैरव समूह की श्रीमती आयशा बानो एवं महादेव समूह की श्रीमती रसीता यादव ने मंदिर प्रांगण में पूजा सामग्री एवं धार्मिक वस्तुओं की दुकानें संचालित कीं।

बड़ेडोंगर में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने लिखी आर्थिक सशक्तिकरण की नई इबारत

नवरात्रि के आठ दिनों में दीदियों ने लगभग 48 हजार से 55 हजार रुपये की बिक्री कर 17 हजार से 19 हजार रुपये तक का लाभ अर्जित किया। यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। इससे न केवल परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के जिला मिशन प्रबंधक श्री विनय सिंह एवं क्लस्टर पीआरपी सुश्री सागर सेटी ने समूह की दीदियों के उत्साह एवं समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किया।

You may also like