Home राज्यछत्तीसगढ़ शिल्पकारों की प्रतिभा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त पहचान है” — मंत्री गजेन्द्र यादव….

शिल्पकारों की प्रतिभा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त पहचान है” — मंत्री गजेन्द्र यादव….

by News Desk

रायपुर: स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम बैंगीनडीह में स्थानीय शिल्पकारों से मुलाकात की और उनकी पारंपरिक शिल्पकला का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री श्री यादव ने शिल्पकारों से उनके कार्य, आजीविका और उत्पादों की विपणन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

स्थानीय शिल्पकारों की मांग पर मंत्री श्री यादव ने संबंधित अधिकारियों को शिल्प विकास का जिला कार्यालय खोलने के निर्देश दिए, ताकि शिल्पकारों को प्रशिक्षण, विपणन, डिज़ाइन सुधार और आर्थिक सहायता की सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराई जा सकें।

मंत्री श्री यादव ने कहा कि
शिल्पकारों की प्रतिभा और परंपरागत कला न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त पहचान भी है। सरकार का उद्देश्य है कि इन परंपरागत कलाओं को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता शिल्पकार हीराबाई झरेका एवं मिनकेतन बघेल ने मंत्री श्री यादव को “नाव का शिल्प” भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पाणिग्राही, ज्योति पटेल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और शिल्पकार उपस्थित रहे।

You may also like