8
सोल । कोरिया की क्यूंगपूक यूनिवर्सिटी ने दुनिया का पहला सेल्फ चार्जिंग वाला मोबाइल विकसित किया है। यह मोबाइल सौर ऊर्जा संग्रहित कर अपने आपको लगातार चार्ज करता है। यूनिवर्सिटी ने सौर सेल और सुपर कैपेसिटर तकनीकी के आधार पर मोबाइल तैयार किया है।इसके लिए विश्वविद्यालय के अनुसंधान करताओं ने निकेल और विभिन्न धातु का उपयोग करते हुए विकसित किया है।प्रथम चरण में इसकी गुणवत्ता 63 फ़ीसदी पाई गई है। जल्द ही मोबाइल पर इस तकनीकी का उपयोग करते हुए, मोबाइल अब सेल्फ चार्ज होंगे।