Home राज्यमध्यप्रदेश गुजरात-महाराष्ट्र के जरिए बंदरगाहों से जुड़ेगा मप्र

गुजरात-महाराष्ट्र के जरिए बंदरगाहों से जुड़ेगा मप्र

by News Desk

भोपाल । मध्य प्रदेश अब गुजरात और महाराष्ट्र के जरिए बंदरगाहों से जुड़ेगा। आयात निर्यात के नए पोर्ट से एमपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दूसरे राज्यों और विदेशों तक मध्यप्रदेश से सामान भेजे जा सकेंगे।
दरअसल, डॉ. मोहन यादव की सरकार ने सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत स्टेट मैरीटाइम और वाटर वे ट्रांसपोर्ट कमेटी का गठन किया है। एसएमडब्लूटीसी में मुख्य सचिव अध्यक्ष बने, एन एच ए आई, रेलवे और नर्मदा विकास प्राधिकरण के अधिकारी को भी शामिल किया गया है। परिवहन लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग के साथ-साथ मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी सदस्य बनाया गया है। एक राज्य से दूसरे राज्य में सडक़, जल के रास्ते मालभाड़ा सप्लाई के लिए कमेटी केंद्र सरकार को सुझाव देगी।

You may also like