Home राज्यछत्तीसगढ़ रायपुर मेडिकल कॉलेज में आवासीय भवन और छात्रावास निर्माण हेतु 61.39 करोड़ रुपए की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत, वित्त विभाग से मिली सहमति….

रायपुर मेडिकल कॉलेज में आवासीय भवन और छात्रावास निर्माण हेतु 61.39 करोड़ रुपए की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत, वित्त विभाग से मिली सहमति….

by News Desk

रायपुर: राज्य शासन ने पं. जे.एन. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर परिसर में आवासीय गृह (2BHK एवं 3BHK) तथा छात्र-छात्रावास भवन निर्माण के लिए पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया है।

इस आशय के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 61.39 करोड़ रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। विभागीय जानकारी के अनुसार यह स्वीकृति चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित व्यय मद से दी गई है और वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

You may also like